70 करोड़ रुपए की ड्रग्स मामले में इंदौर पुलिस ने दो आरोपी अय्यूब इब्राहिम कुरैशी और वसीम खान को मुंबई से पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि ड्रग्स मामले में अब तक जितने भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है सभी एक समय मुम्बई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। मुम्बई से पकड़े गए अबू सलेम गैंग के सदस्य के बाद इंदौर के तार कहीं ना कहीं मुंबई से जुड़ रहे हैं। ड्रग्स माफियाओं की गैंग मुंबई से संचालित होने की आशंका है।
क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, आरोपी वसीम, अय्यूब, यासिन उर्फ सोनू खान, कासिम, अशफाक उर्फ एसी, रईसुद्दीन उर्फ रईस, मोंटी पुरी, तबरेज उर्फ गबरू 30 जनवरी तक रिमांड पर हैं। आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ अहम जानकरी मिली है। वसीम और अय्यूब के बारे में जानकारी मिली है कि दोनों मुंबई के अकरम से ड्रग लेकर सप्लाई करते थे। रईस से खरीदी ड्रग मुंबई के छोटे इलाकों में सप्लाई की जाती थी। पुलिस खरीदारों की जानकारी निकाल रही है।
मुंबई के अकरम खान और राजस्थान के फिरोज लाला की तलाश कर रही है। आरोपी गैंगस्टर करीम लाला गुट के तार चीनू पठान से जुड़े हैं। चीनू को मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एमडीएमए सप्लाई केस में गिरफ्तार कर चुकी है।
लाला की तलाश-- क्राइम ब्रांच की एक टीम अब निंबाहेड़ा के फिरोज लाला और अखेपुरा के फिरोज लाला की तलाश कर रही है। आरोपी मुंबई के तस्कर चीनू पठान से जुड़े हैं। चीनू गैंगस्टर करीम लाला का रिश्तेदार है और डोंगरी इलाके में एमडीएमए का कारखाना चलाता था। पिछले सप्ताह उसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एमडीएमए केस में गिरफ्तार किया था। चीनू का साथी आरिफ दवाओं की आड़ में ड्रग के पार्सल भिजवाता था। पुलिस आरिफ की भूमिका भी जांच रही है।
0 टिप्पणियाँ