Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने किये केरल के साथ टूरिज्म एमओयू पर हस्ताक्षर

केरल के साथ टूरिज्म एमओयू करने वाला मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य

            प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने केरल के पर्यटन मंत्री श्री के. सुरेन्द्रन के साथ रिस्पांसिबिल टूरिज्म मिशन के एमओयू पर हस्ताक्षर किये। इस मौके पर केरल के पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती रानी जार्जडायरेक्टर पर्यटन विभाग केरल श्री पी. बाला किरन तथा प्रबंध संचालक श्री कृष्णा तेजा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य हैजो केरल के साथ एमओयू कर प्रदेश में रिस्पांसिबिल टूरिज्म मिशन आरंभ कर रहा है।

            कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि शंकराचार्य की भूमि में आज भी कलासंस्कृति और धर्म सुरक्षित हैं। हमें भारत को मौलिक भारत बनाना होगाजिसमें केरल अग्रणी है। सुश्री ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश भी धार्मिकसांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से समृद्ध प्रदेश है। हमारे प्रदेश के निवासियों एवं जनजातीय भाईयों की संस्कृति अद्भुत है और प्रकृति से उनका जुड़ाव आज भी बना हुआ है।

            पर्यटन मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं तथा केरल के साथ एमओयू के आधार पर हम जन-सहभागिता के साथ पर्यटन के सभी क्षेत्रों में कार्य करेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और केरल के पर्यटकों को मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ संस्कृतिसभ्यताखान-पानलोक संस्कृति और यहाँ के शिल्पकारों की कला से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा। सुश्री ठाकुर ने केरल के पर्यटन मंत्री को उनकी टीम के साथ मध्यप्रदेश आने का आमंत्रण भी दिया।

            इस अवसर पर केरल के पर्यटन मंत्री श्री के. सुरेन्द्रन ने बताया कि हम पर्यटन क्षेत्र में सामाजिकआर्थिक और पर्यावरणीय संरक्षण के लिये रूरल टूरिज्म में काम कर रहे हैं। इसमें स्थानीय ग्राम पंचायतब्लॉक एवं जिला स्तर पर पर्यटन के विकास के लिये योजना बनाते हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीणों में अपनी संस्कृति और कला को महत्व देने के लिये काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश द्वारा इस मिशन में जो भी सहयोग माँगा जायेगाहम सहज प्रदान करेंगे तथा मध्यप्रदेश को भी देश का अग्रणी पर्यटन राज्य बनाने में सहयोग करेंगे।

            कार्यक्रम के समापन के बाद शाम को दोनों प्रदेशों के पर्यटन मंत्री और टीम ने केरल के पर्यटन विभाग द्वारा विकसित "केरल आर्ट एवं क्रॉफ्ट विलेज'' का भ्रमण किया। इस दौरान अतिथियों ने केरल के विभिन्न क्षेत्रों के दस्तकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों और उत्पादों का अवलोकन किया और उनकी भूरि-भूरि सराहना की।

            मध्यप्रदेश की ओर से पर्यटन मंत्री के साथ अपर प्रबंध संचालक पर्यटन बोर्ड सुश्री सोनिया मीणा तथा संचालक (कौशल) श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ