Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न औषधि विक्रय संस्थानों एवं स्पिरिट निर्माताओं के संस्थानों का किया गया निरीक्षण

 

      कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. अभय बेडेकर के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि विभाग एवं आबकारी विभाग के संयुक्त जांच दलों द्वारा स्पेशल डीनेचर्ड स्पिरिट आईपी 66 के स्टॉक के सत्यापन हेतु इंदौर जिले में स्थित विभिन्न औषधि विक्रय संस्थानों एवं स्पिरिट निर्माताओं के संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध स्टॉक के क्रय विक्रय का तथा उन्हें आबकारी विभाग से प्राप्त अल्कोहल कोटे का सत्यापन किया गया।

      जाँच दल द्वारा दवा बाजार स्थित मेसर्स फ्रेंड्स सर्जिकल एवं मेडिकलमेसर्स एम्प्युल हाउसमेसर्स थर्मोसेलमेसर्स एनडीएस फार्मासांवेर रोड स्थित मेसर्स बायो मेडिकालसूड़िया मोरी स्थित मेसर्स सायमर फार्मास्कीम न 78 स्थित मेसर्स आर आर इंटरप्राइजेज का निरीक्षण किया गया।

      निरीक्षण के दौरान औषधि विक्रय संस्थानों एवं निर्माताओं से औषधियों के 5 नमूने लिए गएजो की जांच हेतु औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल प्रेषित किये जायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ