Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली कंपनी का राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर देंगे प्रोत्साहन राशि

*मप्रपक्षेविविकं के चेयरमैन श्री आकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में निर्णय*

       बिजली कंपनी राजस्व संग्रहण बढ़ाने वाले डिविजनजोन के कर्मचारियोंअधिकारियों को प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा के लिए इच्छुक कर्मचारियोंअधिकारियों को भी अब आसानी से विभागीय अनुमति दी जाएगी।

      उक्त निर्णय बुधवार को मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के चेयरमैन व मप्र के ऊर्जा सचिव श्री आकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में निदेशक मंडल (बीओडी) की मिटिंग में लिए गए। इस प्रोत्साहन योजना के निमित्त कंपनी हर तीन माह में दो डिविजनों पर राजस्व संग्रहण(सीआरपीयू) बढ़ने पर कर्मचारियोंअधिकारियों पर 10 लाख रूपए खर्च करेगी।  मिटिंग के दौरान ऊर्जा विभागमैंटेनेंसबिजली कंपनी की अन्य योजनाओंकर्मचारी कल्याणउपभोक्ता सेवा आदि के अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कंपनी की कार्य योजनाओं एवं राजस्व संग्रहण आदि पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निदेशक श्री मनोज झंवरमुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोरकार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासेमुख्य अभियंता श्री एसएल करवड़ियाश्री एसआर बमनके,  कंपनी सचिव श्रीमती आराधना कुलकर्णीमुख्य वित्त अधिकारी श्री नरेंद्र बिवालकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ