24 साकेत नगर, इन्दौर (म.प्र.)
जगदीश शाह का सम्मान
इंदौर 7 जनवरी। रोटरी क्लब ऑफ इंदौर ग्रेटर के सदस्यों ने अपने वरिष्ठ साथी जगदीश शाह को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सम्मान प्राप्त होने पर उनका उपलब्धि स्वरूप सम्मान किया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव रिंकेश पोरवाल, मनोज जायसवाल, बी. एम. अग्रवाल, हर्ष मेहता, नवीन नागर, मिलिंद मोघे, अनिल पांडे आदि भी उपस्थित थे।ज्ञातव्य है कि श्री शाह माउथ ऑर्गन, विसलिंग,एवं गायन विधा में खासा दखल रखते है, उन्हें बतौर कलाकार यह सम्मान मिला है।
भवदीय
(दीपक शर्मा)
अध्यक्ष
0 टिप्पणियाँ