कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा इंदौर जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गये है।
जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्री रविकुमार सिंह को देपालपुर का तथा संयुक्त कलेक्टर प्रतुलचंद्र सिन्हा को राऊ क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी बनाया गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री रवि कुमार सिंह अनुभाग अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र देपालपुर बेटमा तथा गौतमपुरा का कार्य देखेंगे। उन्हें कोविड अंतर्गत देपालपुर बेटमा, गौतमपुरा के अलावा खजराना, कनाड़िया और तिलकनगर का कार्य भी दिया गया है। श्री सिंह जिला शिक्षा अधिकारी के प्रभार में रहेंगे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भू-अर्जन के मुवाअजा के प्रकरणों का भुगतान का कार्य भी देखेंगे। इसी तरह श्री सिन्हा राऊ अनुविभाग के थाना क्षेत्र अन्नपूर्णा, राजेन्द्र नगर चंदन नगर, राऊ और द्वारकापुरा काम देखेंगे। इन्हीं थाना क्षेत्रों में कोविड के कार्य भी देखेंगे। श्री सिन्हा उप जिला निर्वाचन अधिकारी नजूल, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध अन्वेषण, भू-प्रबंधन, भू-अभिलेख, व्यवपर्तन, शहरी सिंलिग, शिकायत, प्रभारी एवं अन्य मंत्री, संभागीय आयुक्त से प्राप्त शिकायतों का निराकरण एवं पी.जी.आर. शाखा का काम भी देखेंगे।
इसी तरह संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील झा को अभिलेखागार राजस्व तथा सामान्य, जी.एम.एफ.सी शाखा, लोकसूचना अधिकारी, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व, देवस्थान एवं वक्फ बोर्ड, ब्रिस्क, संस्थागत वित्त, अल्प बचत, चिटफन्ड और पुनर्वास आदि शाखाओं का कार्य दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ