Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध शराब बैचने पर बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बैचने वाले का किया गया ढ़ाबा ध्वस्त

इंदौर जिले में अवैध बैचने वालों और ड्रग माफियाओं के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज अवैध शराब बनाने तथा बैचने वाले का ढ़ाबा कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में ध्वस्त किया गया। 

            यह ढ़ाबा एबी रोड़ पर मानपुर के समीप हयात गोल्डन मेवात नाम से संचालित किया जा रहा था। कल इस ढ़ाबें पर दबिश देकर ढाबे के पिछे बने कमरे से 90 लीटर स्प्रीट मानव उपयोग के लिए अनुपयुक्त जप्त की। साथ ही 25 खाली ड्रम जप्त किये जो स्प्रीट भंडारण के लिऐ रखे हुये थे। ढाबे को ढहने हेतु प्रशासनिक अमला, (राजस्वपुलिसआबकारी) मौके पर पहुंचा। ढाबा ढहाने की कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ