इंदौर जिले में संजीवनी क्लीनिक के संचालन हेतु संविदा मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जायेगी। इस हेतु प्रत्येक शुक्रवार को जिला स्तर पर वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये आवेदक की आयु 64 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
न्यूनतम मानदेय 25 हजार रूपये होगा एवं प्रत्येक माह ओपीडी के आधार पर 75 हजार रूपये अधिकतम दिया जाना प्रस्तावित है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत इंदौर की समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं पर शिशुरोग विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ की ऑनकॉल सेवाएं ली जाना है, प्रत्येक माह प्रत्येक विशेषज्ञ की 8 बार सेवाएं ली जानी है, प्रत्येक विजिट पर 2 हजार रूपये मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
शनिवार एवं सोमवार शिशु रोग विशेषज्ञ, मंगलवार एवं शुक्रवार स्त्री रोग विशेषज्ञ, बुधवार एवं गुरुवार मेडिसिन विशेषज्ञ की सेवाएं ली जाना प्रस्तावित हैं। यह सेवाएं प्रति सप्ताह में दो दिवस ली जाना है, इस हेतु आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रस्तुति किये जा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ