Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिला पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों का होगा रोस्टर निरीक्षण


*संभागायुक्तकलेक्टर सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों को

निरीक्षण के सौंपे गये दायित्व*

*अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने जारी किया रोस्टर*

                राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार सभी जिला पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों का रोस्टर निरीक्षण किया जायेगा। इसके लिये राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार वार्षिक निरीक्षण सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा है।

                 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रदेश की समस्त जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों के कार्यालयों के निरीक्षण के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी जिला और जनपद पंचायतों के निरीक्षण का दयित्व सौंपा गया है। उक्त निरीक्षण शासकीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यालय के संचालन के संबंध में आवश्यक सुधार एवं मार्गदर्शन हेतु होगा। निरीक्षणकर्ता अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्यालय के कार्य संचालन में उत्कृष्टता आये एवं आमजन को कार्यालय से संचालित योजनाओं का नियमानुसार त्वरित लाभ मिले।

                तय रोस्टर के अनुसार संभागायुक्त संभाग के अंतर्गत समस्त जिला पंचायत एवं प्रत्येक जिले की कम से कम 02 जनपद पंचायतों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे एवं कलेक्टर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा जिले के अंतर्गत कम से कम 03 जनपद पंचायतों के वार्षिक निरीक्षण हेतु रोस्टर जारी करेंगे। निरीक्षण रोस्टर के अनुसार  जिले के अंतर्गत कलेक्टर कम से कम 03 जनपद पंचायतों के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत निरीक्षण रोस्टर के अनुसार जिला पंचायत के अंतर्गत कम से कम 03 जनपद पंचायतों के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त आयुक्त (विकास)संभाग आयुक्त कार्यालय संभाग के अंतर्गत निर्धारित जनपद पंचायत एवं शेष जनपद पंचायतों के कार्यालयों का संभागायुक्त द्वारा जारी निरीक्षण रोस्टर के अनुसार वार्षिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

                अपर मुख्य सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा जारी किये गये रोस्टर के अनुसार जनवरी माह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की उपसचिव श्रीमती नेहा मारव्या इंदौर जिला पंचायत का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा इसी माह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनरेगा श्रीमती सूफिया फ़ारूकी खंडवाखरगोन और अलीराजपुर संचालक ग्रामीण रोजगार श्री दिलीप कुमार बुरहानपुर जिला पंचायत के निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा आगामी माहों में संचालक पंचायतराज श्री बी.एस. जामोद धार और झाबुआसंचालक आरजीएम श्रीमती निधी निवेदिता बड़वानी जिला पंचायत का निरीक्षण करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ