Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में नमकीन का निर्माण पाये जाने पर नमकीन की फैक्ट्री पर कार्रवाई



      इंदौर जिले में मिलावटखोरों के विरूद्ध जिला प्रशासन का अभियान निरंतर जारी है। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में मेसर्स प्रेमाइट वेंचर्स (premiate ventures)  लैकपार्क कॉलोनी तेजपुर गड़बड़ी इंदौर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 8 नमूनों को जांच हेतु लेकर शेष खाद्य पदार्थ को जप्त किया गया। फर्म के संचालक पंकज वाधवानी पर खाद्य लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन कर एकनाथ जी नमकीन और इंदौर श्री नमकीनभैयाजी नमकीन का बिना पैकिंग नियमों का विक्रय करने पर कार्रवाई की गई। इसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। परिसर में गंदगी में नमकीन बनाया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान एकनाथ जी खट्टा मीठा मिक्चरएकनाथ जी फीकी सेवइंदौर श्री नमकीनभैय्या जी नमकीनएकनाथ जी नमकीनरिफाइन्ड कॉटन आयलमहाराजा सैगो आदि के नमूने लिये गये। संबंधित संचालक पंकज वाधवानी के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर इंदौर पर एफआईआर दर्ज कराई गई।

      परिसर में अस्वच्छ और अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में नमकीन का निर्माण होना पाया गया। निर्माता पैकिंग का नाम एवं पता अंकित नहीं पाया गया। निर्माण एवं पैकिंग स्थल की सही जानकारी छुपाकर आम उपभोक्ताओं को भ्रमित कर उनके साथ छल किया जाना प्रतीत हुआ।  खाद्य अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन कर नमकीन निर्माणपैकिंगसंग्रहण एवं विक्रय किया जाना पाया गयाजो कि मानव स्वास्थ के लिये हानिकारक प्रतीत होता है। नमकीन निर्माण में प्रयुक्त किये जाने वाले खाद्य पदार्थों के पैक पर भी विधि अनुसार जानकारी अंकित नहीं पाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ