बर्ड फ्लू के संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग एहतियात के तौर पर आजाद नगर और आसपास के क्षेत्र की मुर्गियों की दुकान चलाने वाले लोगों की भी रेंडल सैंपलिंग की तैयारी में है। एक में भी संक्रमण मिलने पर अन्य लोगों की भी जांच कराई जा सकती है।
शहर में चिकन व अंडे की दुकानें सात दिन के लिए बंद कर दी गई हैं। कई इलाकों की दुकानों से मुर्गे-मुर्गियां जब्त कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है। उधर, पता चला है कि जिन दुकानों में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है,वहां हरियाणा से मुर्गियां बुलवाई गई थीं। विभाग के उपसंचालक डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि यहां के पोल्ट्री फार्म में किसी पक्षी या मुर्गियों में संक्रमण नहीं मिला है। शुक्रवार को कौओं के साथ बगुला और कोयल सहित एक दिन में 23 पक्षियों की मौत हुई है।
नेहरू नगर में 15 कौए, देपालपुर में कोयल, नगर निगम के पीछे तीन बगुले और डेली कॉलेज में चार कौए मृत मिले। भाेपाल लैब ओवरलाेड, सैंपल भेजना बंद- देश में भोपाल ही एकमात्र शहर है, जहां पशु-पक्षियों में वायरस की जांच जाती है। ओवरलोड होने से वहां दो दिनों से सैंपल्स नहीं भेजे जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ