Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ. शर्मा, कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा

 

      प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से मध्य प्रदेश में प्रारंभ होगा। यह अभियान इंदौर जिले में भी 16 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस अभियान के सफलप्रभावी तथा सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के लिये व्यापक तैयारियां इंदौर में शुरू हो गई है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ मौकामुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी तैयारियां निर्धारित समय में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सुनिश्चित की जाये।

      इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। संभागायुक्त डॉ. शर्मा और कलेक्टर श्री सिंह ने कोरोना वैक्सीन की वितरण व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने रीजनल वैक्सीन सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को भी देखा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि अभियान के लिये व्यापक तैयारियां चल रही है। जिले में पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण में लगने वाले अमले को आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वैक्सीन को ऐयरपोर्ट से रीजनल स्टोर लाने तथा रीजनल स्टोर उन्हें सुरक्षित रूप से रखने के प्रबंध भी किये जा रहे है। रीजनल स्टोर में वैक्सीन के भंडारण की पर्याप्त क्षमता है। टीकाकरण के लिये आठ हॉस्पिटल अभी तक चिन्हित किये गये है। वैक्सीन के लिये 40 फौकल सेंटर बनाये गये है। इनमें इंदौर शहर में 22 तथा ग्रामीण क्षेत्र 18 रहेंगे। टीकाकरण के लिये एक हजार कर्मचारियों और चिकित्सकों की सेवाएं ली जायेंगी। वैक्सीन की गुणवत्ता को कायम रखने के लिये भी पुख्ता प्रबंध किये जा रहे है। सारे परीक्षणों के बाद तैयार वैक्सीन 'कोविशील्डएवं 'कोवैक्सीनको हरी झंडी दी गई हैजो सर्वश्रेष्ठपूर्ण रूप से सुरक्षित एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने में सक्षम हैं। कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैंपरंतु हमें उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना है।

      बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को पूरे देश में वैक्सीनेशन का एक साथ शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के 302 टीकाकरण केंद्रों से कार्यक्रम की वेबकास्टिंग होगी। दो केंद्रों जे.पी. हॉस्पिटलभोपाल तथा एमजीएम कॉलेजइंदौर से सीधे संवाद भी हो सकेगा।

      मध्य प्रदेश के चार स्टोर्स भोपालइंदौरग्वालियर एवं जबलपुर में 13 जनवरी की सुबह केंद्र से वैक्सीन मिलने की संभावना हैजो वायु मार्ग से आएगी। इसके बाद 24 घंटे के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीन पहुँचा दी जाएगी। वैक्सीन खुराक स्टोर करने की पर्याप्त क्षमता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ