Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम द्वारा रिमुव्हल कार्यवाही निगम, जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सामुहिक कार्यवाही

      आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में निगम द्वारा पंचवटी कॉलोनी एवं गुलाब बाग कॉलोनी क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंहउपायुक्त श्रीमती लता अग्रवालभवन अधिकारी श्री अश्विन जनवदेरिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणेश्री विशाल राठौरश्री लोकेश शर्मा एवं जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

      निगम द्वारा आज की गई रिमुव्हल कार्यवाही में रमेश पिता अंबाराम जाट 654 पंचवटी कॉलोनी इंदौर में 20 बाई 50 का 2000 वर्गफीट का जी+1 का नक्शे के विपरीत आगे एवं पीछे एमओएस में कवर कर द्वितीय तल पर शेड एवं कमरे का निर्माण अवैध रूप से करने पर मकान रिमूवल किया गया। सागर पिता बालकिशन जैन 487 गुलाब बाग कॉलोनी इंदौर का 15 बाई 60 का 1800 वर्गफीट का जी+1 का मकान रिमूवल करने की कार्रवाई की गई। रिमूव्हल के दौरान दो पोकलेन व दो जेसीबी एवं लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों के माध्यम से निगमजिला प्रशासनपुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रिमूवल किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ