Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सुकन्या समृद्धि योजना की छठवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

           

 डाक विभाग मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की छठवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चलाए गए विशेष अभियान 22 तारीख 22 खाते का समापन कार्यक्रम इंदौर डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री बृजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं श्री एच.जी.एस. धाकड़ महाप्रबंधक वित्त भोपाल के विशिष्ट आतिथ्य में शनिवार को मंदसौर में संपन्न हुआ।

            इस अभियान के दौरान मंदसौर क्षेत्र में शत-प्रतिशत सुकन्या 22 ग्राम घोषित किए गए जिनमें 10 वर्ष तक की समस्त बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं । मंदसौर संभाग के 86 ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपालों ने इस योजना में क्वालीफाई किया और 22 या उससे अधिक खाते खोलकर संभाग का नाम रोशन किया। कन्या सुकन्या समृद्धि योजना की छठवीं वर्षगांठ के अवसर पर 22 जनवरी को जन्मी चार बेटियों के सुकन्या समृद्धि खाते डाक विभाग के कर्मचारियों के निधि सहयोग से उसी दिन खोले गए इन कन्याओं के अभिभावकों को इस कार्यक्रम के दौरान पासबुक को का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर डाक विभाग की ओर से पराक्रम दिवस मनाते हुए नेताजी पर एक विशेष विरूपण का विमोचन भी किया गया।

            बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूकता लाने और बालिकाओं के भविष्य को समृद्ध तथा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अतिथियों ने एक सेल्फी स्टैंड खुशियों की चाबी -कदमों तले कामयाबी का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर संपूर्ण सुकन्या ग्राम बनाने वाले और 22 तारीख 22 खाते अभियान में क्वालीफाई होने वाले शाखा डाकपालों को पोस्टमास्टर जनरल इंदौर एवं महाप्रबंधक वित्त द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से महिला अपराधों की रोकथाम में अग्रणी एनजीओ परिवर्तन संदेश के श्री सत्यदेव सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ