Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कृषक मित्र हेतु आवेदन आमंत्रित

            इंदौर के आत्मा परियोजना संचालक द्वारा बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर पर कृषक तथा प्रसार तंत्र के बीच जीवंत संबंध स्थापित करने की दृष्टि से दो आबाद ग्रामो पर एक कृषक मित्र चयनियत करने के प्रावधान अनुरूप कृषकों को "कृषक मित्र'' के रूप में चयन किया जाना है। इच्छुक आवेदक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या पंचायत सचिव के माध्यम से 26 जनवरी 2021 के पूर्व तक आवेदन कर सकेंगे। कृषक मित्र हेतु आवेदक की स्वंय की कृषि भूमि होवह हाई स्कूल पास हो एवं उसकी आयु 40 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक का दोनों आबाद ग्रामों में से किसी एक का निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक किसी भी शासकीयअर्द्धशासकीयअशासकीय अथवा किसी लाभ के पद की सेवाएँ नही प्राप्त कर रहा हो एवं आवेदक पर किसी भी प्रकार के आपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध ना हो। उक्त चयन प्रक्रिया में 30 प्रतिशत महिला कृषको को यथासंभव प्राथमिकता दी जायेगी। ग्राम सभा से अनुमोदन की कार्यवाही 26 जनवरी को की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ