*12 लाख रूपये से अधिक मूल्य की मदिरा और महूआ लहान किया गया नष्ट*
अवैध रूप से शराब का परिवहन और विक्रय करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस सिलसिले में आज जिले के महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।यह कार्यवाही उपायुक्त आबकारी श्री संजय तिवारी एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजनारायण सोनी के नेतृत्व में आबकारी विभाग के अमले ने की। आज महू के ग्राम चोरडिया,सोनारिआ कुआ व भौंदीया तालाब के पीछे व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
की गयी कार्यवाही में कुल 15 छापों में 07 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क के तहत व 08 प्रकरण आबकारी की धारा 34(1) एफ के तहत पंजीबध्द किये गये। कार्यवाही में 150 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 8 हजार किलो महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा,महुआ लहान व अन्य सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 12 लाख रूपये से अधिक है।
0 टिप्पणियाँ