मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण अंतर्गत 16 से 20 जनवरी तक जिला के सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। इस महाभियान के सफल क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा संभाग स्तर से प्रत्येक जिले के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसके तहत इंदौर जिले के लिये उद्योग विभाग के संयुक्त संचालक श्री एस.आर. मुजाल्दे (मो.94250-89430), धार जिले के लिये संयुक्त संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री संधिया व्यास (मो.77489-30376), खरगोन जिले के संयुक्त संचालक, ग्राम एवं नगर निवेश श्री एस.के मुद्गल (मो.94251-11008), बड़वानी जिले के लिये संयुक्त संचालक, कृषि श्री आलोक कुमार मीणा (मो.98263-64078), खंडवा जिले के लिये संयुक्त संचालक, मण्डी बोर्ड श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ (मो.98262-22221), झाबुआ जिले के लिये संयुक्त संचालक, शिक्षा श्री संजय गोयल (मो.98270-72320), आलीराजपुर जिले के लिये अधीक्षण यंत्री, लोक निर्माण श्री राजेन्द्र जोशी (मो.98269-53281) एवं बुरहानपुर जिले के लिये संयुक्त संचालक, उद्यानिकी श्री डी.आर. जाटव (मो.99266-36838) को नोडल अधिकरी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह इंदौर एवं धार जिले के लिये संयुक्त संचालक डॉ. सी.बी. सोलंकी (मो.94244-02464), खरगोन एवं बड़वानी जिले के लिये उप संचालक डॉ. एच.एन. नायक (मो.98272-12642), खंडवा एवं झाबुआ जिले के लिये संयुक्त संचालक डॉ. जीएल सोढ़ी (मो.94250-20489) और आलीराजपुर एवं बुरहानपुर जिले के लिये उप संचालक श्रीमती लक्ष्मी कोहली (मो.94256-08322) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन के क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग एवं समन्वय हेतु संभाग स्तर पर संभागीय अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह (89895-25859) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। संभागायुक्त डॉ. शर्मा द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को समय-समय पर दूरभाष के माध्यम से प्रभारी अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये है।
0 टिप्पणियाँ