सोमवार से हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में नवागत प्रशासनिक जज सुजाय पाॅल सुनवाई करेंगे। बदली हुई तस्वीर के बाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सिस्टम जारी रहेगा। प्रिंसिपल बेंच द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत इस सप्ताह भी इसी सिस्टम से केस सुने जाएंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि नए चीफ जस्टिस रूबरू सुनवाई शुरू कर सकते हैं। सभी कोर्ट का कायाकल्प किया जा चुका है। सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए ग्लास की दीवार भी कोर्ट रूम में लगाई जा चुकी है।
इधर, स्टाफ के लिए आदेश जारी किया गया है कि रजिस्ट्रार से अनुमति लिए बिना कोई भी प्रशासनिक जज से सीधे मिलने नहीं जाएगा। ऐसा किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। उधर वकीलों ने स्टेट बार काउंसिल को पत्र भेजकर कहा है कि जमानत, अग्रिम जमानत, तोड़फोड़ के नगर निगम के नोटिस, ट्रांसफर के मामलों को लेकर मेंशन नहीं मिल रही है। इससे पक्षकारों का काफी नुकसान हो रहा है। मेंशन की व्यवस्था फिर से शुरू कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ