श्री कृष्णा गोल्ड के नाम पर पैकिंग करता।
पालदा क्षेत्र में पाम ऑइल को घी के नाम पर बेचने के मामले में शुक्रवार को कार्रवाई हुई। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन पर एडीएम अभय बेड़ेकर ने खाद्य विभाग के अफसर डीके सोनी, हिमाली सोनपाठकी के साथ भोले फूड प्रोडक्ट्स कंपनी पर छापा मारा।
यहां श्री कृष्णा गोल्ड के नाम से पॉम ऑइल मिलाकर घी बनाया जा रहा था। मौके से मिलावटी घी के 180 लीटर के तीन ड्रम, सोयाबीन तेल का 180 लीटर का एक ड्रम, 15 किलो वनस्पति घी का डिब्बा समेत डेढ़ लाख का माल जब्त किया। कंपनी मालिक जोगेश कुकरेजा ने बताया दो महीने पहले वह हैदराबाद से इंदौर आया और फैक्टरी शुरू की। वह रोज 150 किलो घी बनाकर सप्लाय करता है और प्रति किलो घी की कीमत 280 रुपए निर्धारित है। उसने बताया इस घी को वह हैदराबाद में ही सप्लाय करता है।
0 टिप्पणियाँ