जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने गत दिवस सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निरंजनपुर में विशाल जनसभा में सहभागी बने सभी नागरिकों और जन प्रतिनिधियों का आभार जताया। मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष तौर पर समय निकालने साथ ही इंदौर नगर के समग्र विकास के लिये बहुमूल्य सौगातें देने हेतु आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि मुख्यमंत्री जी से चर्चा के दौरान मेट्रो ट्रेन का सांवेर तक विस्तार, क्षेत्र में रेल्वे एवं फ्लायओवर ब्रिज सहित महत्वपूर्ण माँगों और बूनियादी आवश्यकताओं के संबंध में उन्हें अवगत कराया है।
0 टिप्पणियाँ