इंदौर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिये निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने आदेश जारी कर दिये है। नियुक्त अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली, मतदाता फोटो पहचान-पत्र तैयार कराये जाने एवं मतदान केन्द्रों की जांच/संशोधन आदि कार्य हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।
जारी आदेश के अनुसार संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र इंदौर के लिये अनुविभागीय अधिकारी खुड़ैल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्रीमती पल्लवी पुराणिक, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रिती भिसे तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल मेहता को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इस क्षेत्र के अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को अपील अधिकारी बनाया गया है। संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र डॉ. अम्बेडकर नगर महू के लिये अनुविभागीय अधिकारी डॉ. अम्बेडकर नगर महू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री धीरेन्द्र पाराशर, अतिरिक्त तहसीलदार श्री सुनिल जायसवाल तथा नायब तहसीलदार श्री विवेक कुमार सोनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इस क्षेत्र के अपर कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल को अपील अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र सांवेर के लिये अनुविभागीय अधिकारी सांवेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री तपीष पाण्डेय, अपर तहसीलदार श्री ब्रम्हस्वरूप श्रीवास्तव तथा नायब तहसीलदार श्री राकेश सिंह चौहान को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इस क्षेत्र के अपर कलेक्टर श्री पवन जैन को अपील अधिकारी बनाया गया है।
संपूर्ण जनपद पंचायत क्षेत्र देपालपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार श्री बजरंग बहादुर, नायब तहसीलदार श्री नीरज प्रजापति तथा श्री विनोद पाठक को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इस क्षेत्र के अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हिमांशु चंद्र को अपील अधिकारी बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ