Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी

       राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने देश एवं प्रदेश-वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। श्रीमती पटेल ने नागरिकों के सुखी एवं स्वस्थ जीवन और देश तथा प्रदेश की उन्नति की मंगलकामना की है।

      श्रीमती पटेल ने अपने संदेश में कहा है कि देशभक्तित्याग और बलिदान का इतिहास समेटे यह पर्व हमें अपने उन पूर्वजों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। इसकी लोकतांत्रिक अस्मिता को बनाये रखने के लिये एक सशक्त और जन-कल्याणकारी संविधान का निर्माण किया। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आज के दिन हम सब मिलकर इस बात का संकल्प करें कि हमारे पूर्वजों ने हम सबके लिये बहुत कुछ किया हैउसी प्रकार हम आने वाली पीढ़ियों के लिये भी कुछ ऐसा करेंजिसे इतिहास में याद रखा जाए।

       श्रीमती पटेल ने कहा है कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसकी दूसरी लहर दस्तक दे रही है। कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण अभियान देशभर में चल रहा है। टीकाकरण के साथ-साथ सावधानी भी जरूरी है। अत: इसके बचाव के नियमों का पालन करें तथा सतर्क रहते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ