सोमवार को टीएल बैठक के पश्चात 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिये बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने बताया कि पूर्व की भाति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा। आयोजन के प्रभारी के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नियुक्त किया गया है। उन्होंने उक्त आयोजन के लिये सभी संबंधित अधिकारियों को अपने निर्धारित दायित्वों का पूरी जवाब देही के साथ ससमय पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हेतु की जाने वाली समुचित व्यवस्थाओं को कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन द्वारा जारी की गई नवीन गाइड लाइन के अनुसार किया जायेगा।
अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय में गत वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जायेगा। तद्पश्चात परेड का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये इस वर्ष परेड में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, शैर्य दल आदि भाग नहीं ले सकेंगे। इसी तरह छात्र-छात्राओं को भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जायेगा। साथ ही किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।
अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा झाकियां प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को नवाचार विषयों पर आकर्षक झाकी तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने नेहरू स्टेडियम में समतलीकरण सहित बेरिकेटिंग, टेन्ट, मंच व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपी। उन्होंने जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के साथ नगरीय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जायेगी। गणतंत्र दिवस समारोह में शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके घर जाकर शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
0 टिप्पणियाँ