भोपाल के बाद इंदौर में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया जा सकता है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। ड्राय रन एक तरह की मॉक ड्रिल होगी, जिसमें यह परखा जाएगा कि वैक्सीन लगाने की तैयारियों में कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई। इस ड्राय रन के दौरान स्टाफ को यह भी बताएंगे कि किसकी क्या जिम्मेदारी रहेगी।
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हैं कि शहर में कौन सी वैक्सीन आएगी, कब से लगेगी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसर महीने के आखिर तक तैयारियां पूरी कर लेना चाहते हैं। इसलिए बैठकों और निरीक्षण का दौर चल रहा है। मंगलवार को विभाग ने हुकुमचंद पॉली क्लिनिक और राजश्री अपोलो अस्पताल को टीकाकरण केंद्र के रूप में चिह्नित कर लिया। इनका रजिस्ट्रेशन भी हो गया है। आबादी के लिहाज से अभी ये संख्या कम है, लेकिन विभागीय अफसरों का कहना है कि शुरुआत है, कुछ और अस्पताल व केंद्र वैक्सीन अभियान से जुड़ेंगे। प्रोटोकॉल के तहत यहां के तीन हवादार कमरों को वैक्सीनेशन के लिए तैयार किया जाएगा।
आधार कार्ड ले रहे वॉरियर्स के
कोरोना वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों यानी फ्रंट वॉरियर्स को लगाई जाएगी। इसके लिए 26 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें निजी व सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स व स्टाफ शामिल है। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे आधार कार्ड ले रहे हैं। इधर, वैक्सीन को दो से आठ डिग्री पर रखने के लिए 29 रेफ्रिजरेटर्स आ चुके हैं। इन्हें जोनल अस्पतालों में रखवाया है।
0 टिप्पणियाँ