Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

                इंदौर में 32 वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ आज 17 जनवरी को आदर्श मार्ग पलासिया तिराहा थाने के सामने से किया जायेगा । प्रशासन, नगर निगम, क्षेत्रीय परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस, सड़क संबंधी सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा उक्त कार्यक्रम की थीम है, उक्त कार्यक्रम के पश्चात यातायात स्लोगन के बेनर एवं यातायात रथ के माध्यम से जनता को जागरूक किया जायेगा। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के व्दारा कार्यक्रम का उद्घाटन किये जाने के पश्चात मोटर सायकल हेलमेट रैली पलासिया टी से पलासिया चौराहा, गीताभवन, व्हाईट चर्च, मधुमिलन, रीगल चौराहा, हाईकोर्ट, लेन्टर्न चौराहा, जंजीरावाला चौराहा, इण्डस्ट्रीज हाउस टी., एलआईजी, एमआर-09, रसोमा, विजय नगर से सत्यसाई चौराहे से वापस विजय नगर, एलआईजी होते हुए पलासिया टी पर समाप्त होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ