Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के विकास पर मंत्रियों से की चर्चा मंत्रियों की तैयारी पर प्रसन्न्ता व्यक्त की

 

फाइल फोटो 

*पर्यटन की दृष्टि से कोलार जलाशय क्षेत्र का हनुवंतिया की तरह विकास किया जाएगा*


      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोलार डैम स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ प्रदेश के विकासआत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप के त्वरित क्रियान्वयनविभागीय योजनाओं के क्रियान्वयनसुशासनजनकल्याण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने मंत्रियों द्वारा की गई विभागीय तैयारियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए तथा कहा कि यदि इसी उत्साह एवं गति के साथ प्रदेश में कार्य होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब मध्यप्रदेश भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोलार जलाशय क्षेत्र प्राकृतिक सौन्दर्य से भरपूर है तथा पर्यटकों को सहज ही आकर्षित करता है। पर्यटन की दृष्टि से कोलार जलाशय क्षेत्र का हनुवंतिया की तरह ही विकास किया जाएगा।

*गृह विभाग - माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में विभिन्न माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। हाल ही में लाया गया धर्म स्वातंत्र्य अध्यादेश बेटियों के लिए वरदान साबित होगा। पत्थरबाजी के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही के लिए सरकार शीघ्र ही नया कानून लाएगी। गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को विभागीय गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

*लोक सेवा प्रबंधन विभाग - सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता*

      लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविन्द भदौरिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में सुशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुशासन का अर्थ है जनता को बिना लिए-दिए सेवाएं नियत समयावधि में प्राप्त हो जाएं। इसके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़ें। प्रदेश में लोक सेवा गारंटी योजना का अच्छा क्रियान्वयन हो रहा है।

*स्वास्थ्य विभाग - आयुष्मान योजना के एक करोड़ 70 लाख से अधिक कार्ड*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हर गरीब को वर्ष में पाँच लाख रूपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यह प्रसन्नता का विषय है कि इस योजना की मध्यप्रदेश में अच्छा क्रियान्वयन हुआ है तथा एक करोड़ 70 लाख से अधिक कार्ड बन चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जाएजिससे वे इसका पूरा लाभ ले सकें।

  

*सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्यम विभाग - मालवा क्षेत्र में

इस वर्ष 2 हजार नई इकाईयां*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान को चर्चा के दौरान सूक्ष्मलघु और मध्यम उद्यममंत्री श्री ओ.पी. सखलेचा ने बताया कि इंदौर के पास फर्नीचरकन्फेक्शनरीरेडीमेट गारमेंट आदि के क्लस्टर विकसित किये जा रहे हैं। मालवा क्षेत्र में इस वर्ष के अंत तक लगभग दो हजार औद्योगिक इकाईयां स्थापित हो जाएंगीजिनसे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हर जिले में अधिक से अधिक निवेश लाने के प्रयास किए जाएं। भोपालजबलपुरइंदौरग्वालियर को आई.टी. पार्कस को और विकसित किया जाएगा। इससे अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो सकेंगे।

*उच्च शिक्षा विभाग - महापुरूषों के नाम पर हों महाविद्यालयों के नाम*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव से चर्चा के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों के नाम हमारे महापुरूषों के नाम पर होने चाहिए। श्री मोहन यादव ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया कि मध्यप्रदेश भारत का एकमात्र राज्य हैं जहां कोरोना काल में स्नातक तथा स्नातकोत्तर परीक्षाएं संचालित हुईं। प्रदेश में आगामी समय में 200 नए महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने की योजना है। इनमें पशुपालन एवं कृषि महाविद्यालय भी होंगे। रोजगार मेलों के माध्यम से शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए हर जिले में 'प्लेसमेंट ऑफिसर्सबनाए जा रहे हैं। प्रदेश के 732 महाविद्यालयों को सैल्फ फाइनेंस की अनुमति दी गई है।

*वन विभाग - मध्यप्रदेश के वन देते हैं अन्य राज्यों को ऑक्सीजन*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान को वन मंत्री श्री विजय शाह ने चर्चा के दौरान बताया कि मध्यप्रदेश के वन अन्य राज्यों को शुद्ध वायु तथा ऑक्सीजन देते हैं। हाल ही में अंडमान निकोबार सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को पेड़ लगाने के लिए 500 करोड़ रूपए की राशि दी गई है। हमारे राष्ट्रीय उद्यानों में अब दोगुना पर्यटक 'बफर में सफरका आनंद ले रहे हैं। पेंचबांधवगढ़ व सतपुड़ा नेशनल पार्क में 'नाइट सफारीचालू हो गई हैं। कई स्थानों पर 'हॉट एयर बैलूनचालू किए गए हैं। मध्यप्रदेश जो पहले केवल 'टाइगर स्टेटथा अब 'लियोपार्ड स्टेटतथा 'घड़ियाल स्टेटबनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। गिद्धों के संरक्षण का कार्य भी हो रहा है। वनों से रोजगार की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। वन क्षेत्रों में मत्स्य पालन के लिए तालाबों के पट्टे नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। अब वन भूमि पर रोजगार की अनुमति ऑनलाइन मिल जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रयासों की सराहना की।

*राजस्व एवं परिवहन विभाग - आई.टी. आधारित सर्वे हो*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में आपदा नुकसानी आदि का आई.टी. आधारित सर्वे किया जाएइससे कार्य त्वरित एवं त्रुटिहीन होगा। पटवारियों को लैपटॉप दिए जा रहे हैं। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि सीमांकन आदि कार्य के लिए अब 'ब्लॉक चैन तकनीकएवं 'कोर्स पद्धतिआदि का उपयोग किया जाएगा। परिवहन मंत्री ने बतायाकि पब्लिक वाहनों में अब 'पैनिक बटनलगाए जा रहे हैंजिससे कि आपात स्थिति में सहायता मिल सके। इसके कंट्रोल के लिए 'व्हीकल लोकेशन कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटरबनाए जा रहे हैं।

 

 

 

*चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी विभाग - भोपाल में उच्च स्तरीय गैस त्रासदी स्मारक*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान को चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने चर्चा के दौरान बताया कि भोपाल में एक उच्च स्तरीय गैस त्रासदी स्मारक बनाए जाने की योजना है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों में बेहतर सुविधाएं दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहां 'क्लीनिकल मेडिसीन कोर्सतथा 'बॉयो लैबचालू किए जाएंगे। 'मरीज मित्र योजनाभी प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश कर हर चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा की दृष्टि से आधुनिकतम एवं उत्कृष्ट होना चाहिए।

*कृषि विभाग - एम.एस.पी. के साथ अब एम.आर.पी. भी*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान को चर्चा के दौरान कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों को अब एम.एस.पी. (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के साथ ही एम.आर.पी (अधिकतम खुदरा मूल्य) की भी सुविधा प्राप्त होगी। विभाग द्वारा मॉडल मण्डी एक्ट के प्रावधानों को लागू किया जा रहा है। किसानों को कोल्ड स्टोरेज पर सब्सिडी दी जा रही है। हम वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को हासिल करेंगे।

*आयुष विभाग - सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा*

      मुख्यमंत्री श्री चौहान को आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कांवरे ने बताया कि आयुष चिकित्सा का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा। कोरोना काल में आयुष विभाग द्वारा काढ़ा आदि के वितरण के माध्यम से कोरोना की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ