- एसोसिएशन ने नाराजगी जताई, मांग नहीं मानी तो चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी
शहर में चल रही बाइक टैक्सी को लेकर ऑटो रिक्शा चालकों ने नाराजगी जताई है। उनके खिलाफ अभियान चलाकर भंवरकुआं से गीताभवन के बीच 10 से ज्यादा बाइक टैक्सी की ऑटो रिक्शा चालक एसोसिएशन ने हवा निकाली। ऑटो रिक्शा एसोसिएशन का कहना है कि बाइक टैक्सी शहर में नियम विरुद्ध चल रही है। प्राइवेट वाहन को बाइक टैक्सी में लगाया जा रहा है। संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
एसोसिएशन के जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि हमने प्रशासन-पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से मांग की कि नियम विरुद्ध चल रही इन बाइक टैक्सी को बंद किया जाए, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर हमने अभियान चलाया। ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के राजेश बिड़कर और महामंत्री विष्णु यादव ने कहा जब हमने बाइक टैक्सी के खिलाफ अभियान चलाया तो पाया कि गाड़ियां बाहर रजिस्टर्ड हैं। शहर में इनका संचालन नियम विरुद्ध हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ