Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निगम द्वारा रिमूवल कार्यवाही

            नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम के अमले  द्वारा खजराना तलाई क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंहउपायुक्त श्रीमती लता अग्रवालभवन अधिकारी श्री असित खरेभवन निरीक्षक श्री अंकित बिरथरे रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणेजिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। खजराना तलाई के पास शासकीय भूमि पर 20 बाय 20 फीट का सेट निर्माण तथा 10 बाय 10 फीट के लगभग 10 सेट निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था रिमूव्हल टीम द्वारा 2 जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ