नगर निगम के प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम के अमले द्वारा खजराना तलाई क्षेत्र में रिमूवल कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री असित खरे, भवन निरीक्षक श्री अंकित बिरथरे रिमूवल विभाग के श्री बबलू कल्याणे, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। खजराना तलाई के पास शासकीय भूमि पर 20 बाय 20 फीट का सेट निर्माण तथा 10 बाय 10 फीट के लगभग 10 सेट निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, रिमूव्हल टीम द्वारा 2 जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
0 टिप्पणियाँ