आबकारी विभाग द्वारा आरोपी संतोष के रिहायशी मकान की विधिवत ली गई। तलाशी में कुल 330 पाव देशी मसाला मदिरा (59.4 BL) बरामद कर आरोपी संतोष को धारा 3(1)(2) के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण में वृत के सहयोगी चंद्रकांत इंग्ले, तरुण जाट और सतेज कोपरगाँवकर का सराहनीय योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ