मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान के तहत एक लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया है। मुख्यमंत्री प्रातः भोपाल स्थित निवास पर निधि संग्रह अभियान का दायित्व निर्वहन कर रहे पदाधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर को सौभाग्यशाली बताया। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले पदाधिकारियों में श्री विनायक राव देशपांडे, श्री अशोक पांडे, श्री राजेश तिवारी, श्री खगेंद्र भार्गव, श्री पीताम्बर राजदेव, श्री सुशील जी और श्री बृजेश जी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ