इंदौर के इंद्रप्रस्थ टॉवर चौराहे पर मानसिक विक्षिप्त एक व्यक्ति को रेस्क्यू किया जाकर मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सको के परामर्श से इन्हें एमवाय अस्पताल भेजा गया। यहां कोविड टेस्ट, सी.टी. स्कैन आदि जांच कराई गई। कलेक्टर श्री मनीष सिंह को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से विक्षिप्त दिखाई दे रहा है। उसे कुछ चोट आई है।
इस सूचना के आधार पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस व्यक्ति का आवश्यकता के अनुसार उपचार कराया जाये एवं इसके लिये आवश्यक प्रबंध करें। कलेक्टर के निर्देश पर उक्त कार्य सामाजिक न्याय विभाग के संस्था अधीक्षक श्री राजेश मिश्रा और उनकी टीम द्वारा किया गया। मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति जो बस के नीचे लेट गया था, कुछ लोगो के द्वारा मेहनत करके उसे बाहर निकाला गया। उस समय उसके हाथों पर चोट भी आ गई थी, जिसकी ड्रेसिंग भी एमवाय अस्पताल में करवाई जाकर रेस्क्यू किये गए व्यक्ति को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
0 टिप्पणियाँ