Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीर गोगादेव मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया वाल्मिकी समाज ने किया मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने इंदौर प्रवास के दौरान पंढरीनाथ स्थित वीर गोगादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का साफा बांधकर अभिनंदन भी किया।

      इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटसांसद श्री शंकर लालवानी और विधायक श्री आकाश विजयवर्गीयश्री प्रताप करोसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

       इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज भारतीय संस्कृति का मुख्य आधार है। महर्षि वाल्मिकी ने रामायण की अदभुत रचना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वाल्मिकी समाज की बदौलत स्वच्छता में इंदौर 4 बार देश में अव्वल रहा है। इनके सहयोग से इंदौर पांचवीं बार भी अव्वल बनेगा। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज के लोगों का मान-सम्मान और उनके उत्‍थान का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ