इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज खनिज विभाग के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुये तीन पोकलेन मशीन एवं खनिज मुरम से भरा हुआ एक डम्पर जप्त किया गया।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई खनिज विभाग के अमले द्वारा की गई। इस कार्रवाई में खनिज विभाग के अमले द्वारा ग्राम निपानिया में कोकिला बेन हॉस्पिटल के सामने अवैध रूप से खुद रहे बेसमेंट पर छापामार कार्यवाही करते हुये तीन पोकलेन मशीन एवं खनिज मुरम से भरा हुआ डम्पर जप्त किया गया। इन वाहनों को थाना लसुड़िया की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त कार्यवाही में प्रकरण तैयार कर आगामी कार्रवाई की जायेगी। उक्त वाहनों तथा अन्य संबंधितों के विरूद्ध मध्य प्रदेश गौण खनिज नियम-1996 के नियम 53 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई होगी। इंदौर जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ