Header Ads Widget

Responsive Advertisement

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने जिला चिकित्सालय आलीराजपुर का किया निरीक्षण


*कोविड -19 के नियंत्रण में प्रभावी प्रयासों के लिए आलीराजपुर जिले की प्रशंसा की*--

*जिला चिकित्सालय में नव निर्मित आईसीयू का किया निरीक्षण*

      संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के जिला चिकित्सालय आलीराजपुर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला चिकित्सालय में कोरोना आइसोलेशन वार्डआईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिला चिकित्सालय में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कोविड -19 के मद्देनजर बनाए गए कोविड आइसोलेशन वार्ड का अवलोकन करते हुए कोविड संबंधित आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने फीवर क्लीनिक के माध्यम से की जाने वाली जांचोंपॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या एवं वर्तमान स्थिति तथा कोविड -19 नियत्रण की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए कोविड टीकाकरण की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित आईसीयू वार्ड का निरीक्षण करते हुए आलीराजपुर जिला चिकित्सालय में उक्त व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रभावी प्रबंधन पर आलीराजपुर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कडी मेहनत की प्रषंसा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय के सामान्य एवं मॉडूलर ओटी और आईसीयू वार्ड में अनिवार्य तथा निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाय सुचारू रखे जाने के निर्देश देते हुए विद्युत की बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में एमडी मेडीसीन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि ककराना आरोग्य केन्द्र पर सप्ताह में कम से कम एक दिवस चिकित्सक तैनाती तथा उक्त केन्द्र पर फिक्स एएनएम की सेवाएं प्रदान की जाएजिससे क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। इस अवसर पर आलीराजपुर कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्तामुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैनअपर कलेक्टर श्री सुरेष चन्द्र वर्माएसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामडसीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोकेसिविल सर्जन डॉ. केसी गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण एवं चिकित्सकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ