- महिला ने लगाया अभद्रत करने का आरोप
श्रीयंत्र नगर में एक मकान मालिक ने संपत्ति कर और अन्य कर बचाने के लिए खुद को ही किराएदार बता दिया। नगर निगम की टीम के साथ हाथापाई और घेराव कर हमला करवाने की कोशिश की। निगम की टीम ने मकान कुर्क कर आरोपियों के खिलाफ थाने में शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया।
नगर निगम राजस्व विभाग के मयूर भनसोड़े ने बताया कि प्रवीण पाठक ने पहले तो निगम की टीम को टरकाया फिर गुरुवार सुबह मिलने बुलाया। खुद को मकान मालिक के स्थान पर किराएदार बता कर संपत्ति कर देने से बचने की कोशिश की। इस बात पर बात बढ़ गई और टीम के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वायरलेस सेट पर बड़े अधिकारी को सूचना दी गई। निगम के अधिकारी पहुंचे इसके बाद भंवरकुआं पुलिस को भी बुलाया गया।
महिला ने कहा- 4 लोग आए, अभद्रत करने लगे
परिवार की महिला ने बताया दोपहर को अपने घर के बाहर बैठ कर मोबाइल देख रही थी। तभी चार लोग आए। उन्होंने न तो मास्क लगाया था और न आईडी कार्ड था। फिर अचानक बोलने लगे कि इस घर में कौन रहता है। मैंने कहा कि किराएदार रहते हैं। मेरी पढ़ाई डिस्टर्ब हो रही थी तो मैं जाने लगी। फिर उन्होंने मुझे रोका, बोलने लगे कि आपने टैक्स जमा किया कि नहीं। मैंने कहा कि मेरे पति को जानकारी है, उनका नंबर ले लो। वह बदतमीजी से बात करने लगे। बोले हम निगम वाले हैं। आपका नंबर नहीं दोगे तो घर सील करवा देंगे। इसी दौरान मेरे पति आए और उन्होंने आपत्ति ली उन लोगों ने उनके साथ मारपीट पीटा।
0 टिप्पणियाँ