जनसहभागीता से स्वच्छता का पंच लगाने को तैयार इंदौर*
*आओ करें स्वसच्छाता की सवारी कार्यक्रम हुआ आयोजित*
स्वच्छता अभियान सामूहिक उत्तरदायित्व के माध्यम से ही सफल बनाया जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण इंदौर शहर है। जो पिछले चार वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में देश का सबसे स्वच्छ शहर बना हुआ है। इसी तरह स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में स्वच्छता का पंच लगाने के लिये इंदौर शहर वासियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी सहभागीता सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आदर्श रोड़ पलासिया पर सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, प्रभारी आयुक्त श्री एसकृष्ण चैतन्य, अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, पूर्व पार्षद श्री प्रणव मंडल व नागरिकों की उपस्थिति में आओं करें स्वयच्छकता की सवारी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गणमान्यक अतिथियों द्वारा ‘’स्वंच्छवता रथ’’ रोड़ स्वीयपिंग मशीन की सवारी की गई। इन्दौ्र बैंड एसोसिएशन द्वारा बैंड के माध्यवम से स्वयच्छरता गीत की प्रस्तुकती दी गयी। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान इन्दौवर बैंड एसोसिएशन के अध्याक्ष एवं उनकी टीम को स्मृयति चिन्हौ प्रदान कर सम्मा नित भी किया गया।
*32 वें सड़क सुरक्षा माह 2021 का हुआ शुभारंभ*
इंदौर में 32 वां सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ रविवार, 17 जनवरी को कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यन अतिथिगणों, नागरिकों एवं निगम की सहयोगी संस्था बेसिक्सं एनजीओ एवं बिवाईस सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आदर्श मार्ग पर स्थित नैकी की दीवार पर अनुपयोगी कपड़ों का दान भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार परिवहन मंत्रालय के निर्देशानुसार इंदौर जिले में 18 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक "सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा" की थीम पर सड़क सुरक्षा माह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जिले में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी प्रदान करते हुये सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ