Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सतर्क रहें सुरक्षित रहें

      वर्तमान समय में अन्य राज्य के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी बर्ड फ्लू के प्रकरण पाए गए हैं। साँस लेने में तकलीफतेज बुखारजुकाम और नाक बहनाऐसी शिकायत होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत इसकी जानकारी दें।

*बचाव हेतु सावधनियां*

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि बचाव हेतु सावधनियां रखे जैसे मुर्गियों के सीधे सम्पर्क में न आयेपक्षियों के पंखश्लेषमा (म्यूकस) और बीट को न छुयेंछुये जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छे तरीके से हाथ धोयेंखांसते या छीकते समय अपने मॅुह तथा नाक को साफ कपड़े से ढकेउपयोग किए गए कपड़े को साबून से धोएं तथा उपयोग किए गए टिशूपेपर को डस्टबिन में डालेंअपने हाथों को कई बार साफ करें तथा खांसने या छीकने के बादअपनी नाकऑखें एवं मॅुह को छुने से पहले और बाद में हाथों को धोएंबुखार होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं तथा सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ