वर्तमान समय में अन्य राज्य के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी बर्ड फ्लू के प्रकरण पाए गए हैं। साँस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, जुकाम और नाक बहना, ऐसी शिकायत होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत इसकी जानकारी दें।
*बचाव हेतु सावधनियां*
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि बचाव हेतु सावधनियां रखे जैसे मुर्गियों के सीधे सम्पर्क में न आये, पक्षियों के पंख, श्लेषमा (म्यूकस) और बीट को न छुयें, छुये जाने की स्थिति में साबुन से तुरंत अच्छे तरीके से हाथ धोयें, खांसते या छीकते समय अपने मॅुह तथा नाक को साफ कपड़े से ढके, उपयोग किए गए कपड़े को साबून से धोएं तथा उपयोग किए गए टिशूपेपर को डस्टबिन में डालें, अपने हाथों को कई बार साफ करें तथा खांसने या छीकने के बाद, अपनी नाक, ऑखें एवं मॅुह को छुने से पहले और बाद में हाथों को धोएं, बुखार होने पर सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं तथा सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें।
0 टिप्पणियाँ