Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जब्त वाहन जबरन छुड़ाने का मामला:अवैध खनन किसकी जमीन पर, अभी भी तय नहीं

 

फाइल फोटो
  • डिप्टी रेंजर ने दिया था मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करने का आवेदन

वन विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहन जबरन छुड़ाने के मामले में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रोड बनाने के लिए मुरम किसकी जमीन से खोदी गई। इस मामले में डिप्टी रेंजर ने मंत्री उषा ठाकुर सहित अन्य लोगों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज करने का आवेदन दिया था, जिसके बाद से ही मामला गर्माया हुआ है। एपीसीसीएफ ने जमीन की नपती के आदेश दिए हैं।

इस पर वन विभाग ने राजस्व विभाग के साथ शुक्रवार सुबह से ग्राम बसी पीपरी से ही नपती शुरू की है। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार शाम तक नपती पूरी होने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि वन विभाग के एसडीओ आरके लहरी का कहना है कि हमारी ही जमीन पर खुदाई हुई है इसलिए ही प्रकरण बनाया है, वहीं मनोज पाटीदार का कहना है कि मैंने अपनी जमीन में ही खुदाई कर रोड पर मुरम डाली थी। नपती की रिपोर्ट एपीसीसीएफ के जरिए वन मंत्री विजय शाह के पास पहुंचेगी। बड़गोेंदा थाना टीआई अजीतसिंह बैस ने बताया, हमारे पास अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ