- इंदौर में दस साल से ड्रग्स माफिया सक्रिय, पुलिस को पता ही नहीं
शहर में ड्रग्स और हवाला माफिया दस-दस साल से सक्रिय हैं, लेकिन पुलिस है कि उसे पता ही नहीं, जब पैडलर पकड़े जाते हैं तो उनसे इन्हें जानकारी लगती है। इसके बाद भी वे ऐसे माफिया को नहीं पकड़ पाते। ताजा मामला सार्थक उर्फ सम्राट याग्निक नाम के ड्रग्स और हवाला माफिया का है। विजय नगर पुलिस ने इसके पैडलर अमन उर्फ किशन को तो पकड़ लिया, लेकिन ये कहां छिपा है। अब तक यह पता नहीं कर पाई। यही नहीं, ड्रग्स वाली आंटी के नाम से कुख्यात ड्रग्स वाली आंटी का बेटा भी लंबे समय से फरार है।
पुलिस उसका भी सुराग नहीं लगा पाई। पूर्व क्षेत्र के एसपी विजय खत्री के मुताबिक, आरोपी अमन का 6 जनवरी तक रिमांड मिला है। उसके मोबाइल से सम्राट के कई वीडियो मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि सम्राट इंदौर में 10 साल से सक्रिय है। इसने 21 से 25 साल के युवाओं को लग्जरी लाइफ स्टाइल देकर उनसे कोकीन व ड्रग्स की तस्करी कराता है। रविवार को विजय नगर पुलिस अमन को सार्थक के साउथ तुकोगंज स्थित फ्लैट भी ली गई। वहां सर्चिंग में कई मोबाइल मिले। फ्लैट को सील कर दिया गया।
एसपी के मुताबिक, सम्राट के परिवार की जानकारी जुटाई जा रही है। वह अधिकांशत: मुंबई और दिल्ली में ही रहता है। इंदौर में उसने दो फ्लैट खरीद रखे हैं, जिन्हें पैडलर्स को दे रखे हैं।
एक माह होटल में कमरा बुक करा कर रहा हवाला कारोबारी
अमन ने बताया कि सार्थक कुछ दिन पहले साउथ एवेन्यू स्थित एक होटल के लग्जरी रूम में एक माह ठहरा था। सम्राट फ्लाइट से यात्रा करता और फाइव स्टार होटलों में ठहराता है। जहां भी वह फ्लाइट से जाता है, जगुआर, मर्सडीज बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां उसके पैडलर्स लेकर आते हैं।
0 टिप्पणियाँ