जिले में कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा रखने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी वृत छावनी के द्वारा गत दिवस शिव दर्शन नगर मूसाखेड़ी में सूचना के आधार पर दबिश दी गई। मौके से राजेश पिता केदार के कब्जे वाले रिहायशी मकान से एक लोहे की पेटी से एवं छ: गत्ते की पेटियों से कुल 384 देशी मदिरा प्लेन के पाव कुल 68.76 बल्क लीटर अवैध मदिरा जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार प्रभावी कार्रवाई की जाकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34ए एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जप्त मदिरा का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 26 हजार 880 रुपए है। यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल व आबकारी उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा द्वारा की गई।
0 टिप्पणियाँ