Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समर्पण निधि अभियान जारी:श्रीराम रथयात्रा से अयोध्या मंदिर के लिए जुटा रहे सहयोग राशि; बस्तियों में निकली रैली

 

  • किसान ने दिए 11 लाख रुपए तो कंपनी मालिक ने पांच लाख और व्यापारी ने दो लाख दिए

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्पण निधि अभियान जारी है। रविवार को टिगरिया बादशाह के किसान धीरज ठाकुर ने 11 लाख रुपए की सहयोग राशि दी। इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक बलिराम पटेल, विभाग संघ चालक शैलेंद्र महाजन, विभाग कार्यवाह रूपेश पाल उपस्थित थे। रैलिंग पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड के मनीष शाह ने पांच लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया। बिजनेस मैन प्रशांत गोयल ने दो लाख रुपए दिए।

व्यापारी भी आगे आए
मालवा मिल कपड़ा व्यापारी मुकेश देवांग ने 21 हजार रुपए भेंट किए। वहीं किरण निरंजनी ने 2300 रुपए महीन के खर्चे में से बचाकर राम काज के लिए दिए।

बस्तियों में निकली रैली
इधर, रविवार को माता मंदिर बस्ती में श्रीराम रथयात्रा का आयोजन हुआ। छह मोहल्लों के लोग भारी संख्या में शामिल हुए।

{81 वर्षीय बुजुर्ग ने गुप्तदान दिया
81 साल के मार्तंड राव बोराडे एक्सटेंशन में रहते हैं। 2006 में वे पैरालिसिस और ब्रेन हेमरेज की वजह से बिस्तर पर ही हैं। वे विट्ठल भजन मंडली में भजन गायक रहे। उन्होंने भी समर्पण राशि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ