कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में अवैध मदिरा के कारोबार को जड़ से नष्ट करने हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत काछी मोहल्ला के अंतर्गत परदेशीपुरा में गत दिवस राजस्व विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत दीपक अग्रवाल के महुआ गोदाम को सील किया गया। जिसमें लगभग ढाई क्विंटल महुआ पाया गया, जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रूपये है। उक्त महुआ गोदाम से काफी मात्रा में महुआ की बिक्री अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को की जा रही थी।
0 टिप्पणियाँ