Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आत्मा योजनान्तर्गत जिले के किसानों का गुजरात राज्य का भ्रमण हुआ सम्पन्न


      सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत राज्य के बाहर कृषक भ्रमण पटक अन्तर्गत जिले से 15 किसानो के भ्रमण दल को भ्रमण प्रभारी सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा विकासखण्ड महू श्री अरविन्द चाचरिया द्वारा 28 से 31 दिसम्बर 2020 तक गुजरात राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शर्ली थॉमस ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य कृषकों द्वारा विविध खेती को बढ़ावा देना एवं फसल चक्र में उद्यानिकी फसलो का रकबा बढाना है ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो। इसी के तहत चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया है। उक्त भ्रमण हेतु कृषकों को 28 दिसम्बर,2020 को सुबह 9 बजे इन्दौर से उप परियोजना संचालक आत्मा सुश्री रेणु पाराशर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

      भ्रमण के दौरान कृषको ने कृषि विज्ञान केन्द्र दाहोद में मधुमक्खी पालन यूनिटअजोला उत्पादन यूनिटवर्मी वाश यूनिट एवं प्रक्षेत्र पर फसल उत्पादन का अवलोन किया। इस दौरान पशुपालन विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ. राधा रानी ने कृषकों को पशुओं में होने वाली बिमारियो एवं कीड़ों की जानकारी भी दी। डॉ राधा रानी ने बताया कि बांझपन का मुख्य कारण सही ढ़ग से आहर न देना भी है। इसलिये पशुओं को संतुलित मात्रा में आहर देना चाहिएप्रत्येक पशु को प्रतिदिन मिनरल मिक्चर अवश्य देना चाहिए जिससे बांझपन की समस्या को 50 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। डॉ राधा रानी ने पशुओं में होने वाली गोचड़ी के लिये बताया की हमेशा एक ही प्रकार की दवाई उपयोग नहीं करना चाहिए। दवाई का बदल-बदल कर उपयोग करने से उसका प्रभाव अच्छा होता है। केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केन्द्र वेजलपुर गोधरा पहुंचकर केन्द्र प्रमुख डॉ. संजय सिंह से कृषकों ने उद्यानिकी फसलो जैसे बेलबेरकेसरअनारजामुनआंवलाआम,  मौसंबी आदि फल वृक्षो की जानकारी प्राप्त की। डॉ. सिंह ने आम में कलम करने की सही विधी एवं समय की जानकारी भी भ्रमणकारी कृषकों को दी।

      श्री बीवी. राठवा ने भ्रमण दल को केन्द्रीय बागवानी परीक्षण केन्द्र वेजलपुर गोधरा के फार्म का भ्रमण कराया जो लगभग 1000 एकड़ में फैला हुआ है जहां पर पौधे तैयार करने की नर्सरीफलो जैसे बेरअमरूदइमलीबेलआमआंवलाजामूनचीकूफालसा आदी के बगीचों का भ्रमण कृषकों ने किया और कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नो का भी श्री राठवा ने उत्तर दिया। कृषि विज्ञान केन्द्र पंचमहल गोधरा में डॉ कनकलता ने भ्रमण दल को समूह गठन एवं समूह की अवधारण के विषय में जानकारी देते हुये फार्म का भ्रमण कराया । औषधीय एवं सुगंधीय पादप अनुसंधान निदेशालय बोरीआवी में श्री एम बी. बसोरी ने कृषकों को फार्म का भ्रमण कराया तथा फ्रार्म पर अश्वगंधातुलसीचंदनएलोवेरा एवं अन्य औषधीय एवं सुगंधीय फसलों की जानकारी देते हुये कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नो के उत्तर देकर उनकी समस्याओं का समाधान भी किया।

      आणन्द कृषि विश्वविद्यालय में डॉ. एम.आर. पटेल ने कृषकों को विश्वविद्यालय के म्यूजियम का भ्रमण कराया जिसमें कृषि के विभिन्न मॉडल को प्रदर्शित किया गया था। साथ ही अधिक फसल उत्पादन के लिये उन्नत तकनीक की जानकारी भी कृषकों को दी। इसके पश्चात भ्रमण दल ने विश्वविद्यालय के फार्म का भ्रमण कर लगाई गई विभिन्न फसलो का अवलोकन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ