पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज महू विधानसभा क्षेत्र में पौने सात करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
लोकार्पण एवं भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाराज श्री प्रज्ञानंद जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सुश्री ठाकुर ने नकटी खाली बालाजी मंदिर चौराहा कोदरिया पर मलेंडी-महू मार्ग लागत 4 करोड़ 80 लाख रुपए का भूमि पूजन और 2 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सर्व श्री राधेश्याम यादव, कंचन सिंह चौहान, रामकिशोर शुक्ला, शेखर बुंदेला, वीरेंद्र सिंह आंजना,दिनेश पटेल, मनोज पटीदार,सुभाष पटीदार, पीयूष अग्रवाल,सुनील तिवारी, अनुराधा जोशी,मुकेश जरिया, शंकर तवर,तुलसीराम बनारसी और रामचंद्र सुले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ