Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर ने पौने सात करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया


                  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने आज महू विधानसभा क्षेत्र में पौने सात करोड़ रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।

                लोकार्पण एवं भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में महाराज श्री प्रज्ञानंद जी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सुश्री ठाकुर ने नकटी खाली बालाजी मंदिर चौराहा कोदरिया पर मलेंडी-महू मार्ग लागत 4 करोड़ 80 लाख रुपए का भूमि पूजन और 2 करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सर्व श्री राधेश्याम यादवकंचन सिंह चौहानरामकिशोर शुक्लाशेखर बुंदेलावीरेंद्र सिंह आंजना,दिनेश पटेलमनोज पटीदार,सुभाष पटीदारपीयूष अग्रवाल,सुनील तिवारीअनुराधा जोशी,मुकेश जरियाशंकर तवर,तुलसीराम बनारसी और रामचंद्र सुले सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ