Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समाज की प्रतिभाओं के साथ उनके गुरुजनों और अभिभावकों का भी सम्मान हो तो उत्साहवर्धन होता है

 


नागर ब्राह्मण समाज द्वारा आयोिजत प्रतिभा सम्मान में बोले अतिथि
इन्दौर 27 जनवरी । समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ उनके गुरुजनों, अभिभावकों और माता-िपता का भी सम्मान हो तो प्रतिभाओं का भी उत्साहवर्धन होता है। प्रतिभाशाली बच्चे के सम्मान के क्षणों में उनके अभिभावक भी गौरवांवित महसूस करते हैं। गणतंत्र िदवस के उपलक्ष्य में आयोिजत बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम ने मनमोह िलया।
यह बात नागर ब्राह्मण परिषद इंदौर शाखा द्वारा आयोिजत मप्र नागर परिषद एवं समस्त िवद्योत्तेजक फंड ट्रस्ट द्वारा एरोड्रम रोड स्थित हंसदास मठ में आयोिजत प्रतिभा सम्मान समारोह में विशेष अतिथि मप्र साहित्य परिषद के अध्यक्ष विकास दवे, मुख्य अतिथि डॉ. सूर्यकांत नागर, गणेशाचार्य कैलाश गुरु नागर ने कही।  समारोह में 30 से अधिक छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा में अव्वल आने पर पुरुस्कृत िकया गया। साथ ही समाज की अन्य प्रतिभाओं को भी सम्मानित िकया गया। कोरोनाकाल के बाद हुए इस सम्मान समारोह में समाजजनों में खासा उत्साह देखा गया। विशिष्ट अतिथितयों से पुरस्कृत बच्चे के चेहरे खिल उठे। िजन बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी और अन्य परिजन इंदौर के बाहर रहते हैं वे भी इस सम्मान समारोह में बच्चों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे। परिषद के अध्यक्ष केदार रावल और महिला शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मधु व्यास ने बताया िक जिन बच्चों और समाज के लिए विशिष्ट कार्य और योगदान देने पर सम्मानित िकया गया उनमें शौैर्य मेहता, अनन्या नागर, शुभ मेहता, आस्था जोशी, विशेष दुबे, कृष्णम नागर, मैत्रेयी मंडलोई, लक्षिता नागर, अनय नागर, ख्याति मेहता, गौरांगी मेहता, आदित्य शर्मा, अक्षिता मेहता, यथार्थ मेहता, कनिका नागर, काव्य व्यास, आहना नागर, हर्षिता दवे, तिथि मेहता, प्रमुख नागर, जयदेव शर्मा, डॉ. अभिषेक नागर, श्रीमती कल्पना शर्मा शािमल है। सभी को प्रमाण पत्र, नगद राशि एवं हरियाली के लिए विद्या का पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर महिला शाखा ने बीसी से बचाए पैसे से एकत्र 11 हजार रुपए शहीद के परिजनों को सौपने का संकल्प िलया। समाज के राकेश नागर ने अपने िपता की सेवािनवृित्त पर समाज को कार्यक्रम के िलए साउंड िसस्टम सौंपने का प्रण िलया। समारोह में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष जयेश झा, महासचिव प्रभात नागर एवं आशीष नागर, सचिव योगेश शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमूर्ति की जयवंदना से हुई। काव्या जोशी ने प्रस्तुित दी तो पंडाल तालियों से गूंज उठा। कार्यक्रम में बच्चों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में देशभक्ति का अलख भी जगाया। कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से स्थान िदलाने और सहयोग करने पर हंसदास मठ के पं. पवनदासजी शर्मा एवं श्रीमती वर्षा शर्मा को भी सम्मानित िकया गया। कार्यक्रम पश्चात स्नेह भोज आयोिजत िकया गया। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा, प्रभात नागर ने किया

नागर ब्राह्मण समाज शाखा इन्दौर

मोबाइल नं. 98265-12738




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ