इंदौर जिले में डायवर्सन की बकाया राशि की वसूली के लिये अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी बकायदारों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समय में डायवर्सन की बकाया राशि जमा करें।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष लगभग 39 करोड़ रूपये की नयी मांग कायम की गई है। पूर्व वर्ष की 16 करोड़ रूपये से अधिक की वसूली बकाया है। इस तरह कुल 55 करोड़ रूपये की वसूली की जाना है। इसमें से अभी तक कुल 10 करोड़ रूपये वसूल किये जा चुके है। शेष 45 करोड़ रूपये की वसूली अभियान चलाकर की जायेगी। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सर्व प्रथम बड़े बकायदारों से राशि वसूल करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तहसीलदार लक्ष्य अनुसार वसूली के लिये विशेष प्रयास करें। बकायदारों को नोटिस जारी किये जा रहे है। बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये कि ऐसे उपयोगकर्ता, जो वास्तविक भूमि उपयोग के अलावा अन्य किसी प्रयोजन में भूमि का व्यवसायिक उपयोग कर रहे है, उनसे भी पून: निर्धारण के तहत राशि वसूल की जाये। उन्होंने बताया कि डायवर्सन की वसूली व्यवस्था को और अधिक बेहतर तथा सुदृढ़ बनाने के लिये सभी तहसील कार्यालयों में अतिरिक्त कम्प्युटर और अतिरिक्त आपरेटरों की व्यवस्था की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ