आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा अनुरूप इंदौर जिले के युवाओें को विभिन्न प्रतिष्ठित प्रायवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को ग्रामीण हॉट बाजार में जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। रोजगार मेले में देश एवं प्रदेश की 36 नामचीन कंपनियों ने हिस्सा लिया।
जहां कोरोना महामारी के काराण युवाओं को रोजगार के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं मेले में रोजगार की उम्मीद के साथ शामिल हुयी अभ्यार्थी सुश्री शिवानी यादव को एक नहीं बल्कि दो कंपनियों जस्ट डॉयल और ह्यूमन करियर द्वारा चयनित किया गया। सुश्री यादव ने बताया कि वह काफी दिनों से रोजगार की तलाश में थी। इसी दौरान उन्हें राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले रोजगार मेले के बारे में पता चला। आज का रोजगार मेला उनके लिये किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने इस अवसर को मुहैया कराने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं इंदौर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इसी तरह मेले में शामिल हुये अभ्यार्थी सुश्री प्रनीता धुर्वे, श्री अखिलेश यादव, श्री सूजीत कुमार, श्री पवन हांड़े और श्री आकाश द्विवेदी का भी विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ तथा इन्हें मुख्य अतिथि सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा मौके पर ऑफर लेटर वितरित किया गया।
रोजगार मेले में सभी चयनित आवेदकों के चेहरे खुशी से चमकते देखे गये। सभी ने राज्य सरकार द्वारा रोजगार प्रदान करने के लिये चलायी गयी इस अनूठी मुहिम हेतु धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु चंद्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ