Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर की स्कूलों को हिदायत:बोले- बच्चों पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं डालें संचालक

 

कलेक्टर मनीष सिंह ने हिदायत दी है कि जो स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।
  • हिदायत दी- ऑनलाइन क्लास जारी रखें, वरना होगी कार्रवाई

कुछ स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर बच्चों पर क्लास में आने के लिए दबाव बना रहे हैं। इस तरह की शिकायतें आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल ऑनलाइन क्लास बंद न करें। जो बच्चे पालकों की सहमति से आना चाहते हैं, उन्हें ऑफलाइन पढ़ाएं, पर जो नहीं आ रहे हैं, उन्हें पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के तहत ऑनलाइन ही पढ़ाया जाए।

सरकार के निर्देश हैं कि कोविड गाइडलाइन के पालन और अभिभावकों के अनुमति पत्र के बाद ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाए। उन्होंने हिदायत दी है कि जो स्कूल निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ