"एक जिला एक उत्पाद" योजना के तहत इंदौर संभाग के सभी ज़िलों में अच्छा कार्य हुआ है। कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इंदौर ज़िले में आलू और ड्यूरम गेहूं के संबंध में डीपीआर तैयार कर ली गई है और इसके ठोस नतीजे जल्द ही आएंगे। धार ज़िले में बाग प्रिंट के लिए विशेष योजना बना ली गई है। आलीराजपुर कलेक्टर सुश्री सुरभि गुप्ता द्वारा बताया गया है कि उनके ज़िले के पंजा दरी के संबंध में कार्य प्रारंभ हो गया है। खरगोन ज़िले में मिर्ची और बड़वानी ज़िले में अदरक की ब्रांडिंग के प्रयास शुरू हो गए हैं। झाबुआ कलेक्टर द्वारा बताया गया है कि उनके ज़िले में टमाटर और कड़कनाथ का चयन एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत किया गया है। खंडवा ज़िले में इस योजना के तहत प्याज़ प्रोसेसिंग का चयन किया गया है वहीं बुरहानपुर ज़िले में इस योजना के तहत रायपनिंग चेंम्बर ऑफ बनाना का चयन किया गया है।
0 टिप्पणियाँ