आबकारी विभाग द्वारा आरोपी तिलोक के आधिपत्य वाली मारुति वेन एमपी O9 बीसी 2827 की विधिवत ली गई। तलाशी में 20 पेटियों में कुल एक हजार पाव देशी मसाला मदिरा (180 BL) बरामद की गई। आरोपी तिलोक को धारा 34(1)(2) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ